अरवल जिला जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों, प्रखंड अध्यक्षों तथा पंचायत अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में 2025 के विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र संगठन को और मजबूत बनाने और बेहतर परिणाम हासिल करने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान मिथलेश कुमार ने कहा कि "विकासपुरुष श्री नीतीश कुमार जी नए बिहार के विश्वकर्मा हैं। उन्होंने समाज के हर तबके के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। हमें उनके कार्यों को जन-जन तक पहुँचाना है और उनके नेतृत्व में बिहार की डबल इंजन सरकार को वापस लाना है। इसके लिए जरूरी है कि हमारी हर बूथ पर मजबूत उपस्थिति हो। हमें हर बूथ पर पार्टी के 10-10 समर्पित साथियों की सूची बनानी है।"
उन्होंने यह भी कहा कि "अरवल में 65 पंचायतें और 25 वार्ड हैं। पार्टी ने निर्णय लिया है कि जिला कमिटी के साथियों को इन पंचायतों का प्रभार दिया जाए ताकि संगठन का कार्य सुगमता से हो और हम चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल कर सकें।"
मिथलेश कुमार ने बैठक के अंत में कहा, "हमें अभी से नवंबर तक दिन-रात एक करके पार्टी को समय देना है और 2025 में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीटों का संकल्प पूरा करना है।"
बैठक में उपस्थित प्रमुख नेताओं में प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष आनंदी पटेल, बाबुनंद, जितना शर्मा, लालाबाबू यादव, बृजकिशोर कुशवाहा, मिथलेश कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष केडी सिंह, रंधीर पटेल, रामसुंदर सिंह, रामप्रवेश सिंह और जिला कमेटी एवं प्रकोष्ठों के सभी जिलाध्यक्षगण शामिल थे।