अरवल: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना तथा जिला प्रशासन अरवल के संयुक्त तत्वाधान में वसंत पंचमी महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन इंडोर स्टेडियम, अरवल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी अरवल, श्री कुमार गौरव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा जिला पदाधिकारी और अतिथियों का स्वागत पौधा एवं अंगवस्त्र देकर किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा संबोधन दिया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव ने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन के साथ हम मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं, क्योंकि यह ऋतु हमें नई शुरुआत और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा की प्रेरणा देती है। वसंत का यह त्यौहार समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है, जब प्रकृति नए जीवन से भर जाती है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्रों और स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार नृत्य और गायन प्रस्तुत किया गया। उच्च विद्यालय किंजर, पायस मिशन स्कूल, संत एंटोनी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और मन्नत पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, स्थानीय कलाकार राज नन्दनी, गुड्डू कुमार, कुश प्रेमी द्वारा लोक गीत प्रस्तुत किए गए, वहीं शिवांगी और वागीशा द्वारा कथक डांस की प्रस्तुति भी दी गई।
इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, अरवल, उप विकास आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कला सांस्कृतिक पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।