अरवल: अरवल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी मंडल ने सोमवार को यातायात के डीएसपी पवन कुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान सदर थाने में मुख्य शहर में लगने वाले महा-जाम की समस्या पर विस्तृत चर्चा की गई। शहर में बढ़ते ट्रकों के जाम और इसके प्रभाव को लेकर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अमितेश कुमार के नेतृत्व में यातायात विभाग को एक ज्ञापन सौंपा गया।
अरवल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संरक्षक और मीडिया प्रभारी अंगद कुमार ने बताया कि ज्ञापन में व्यापारियों की ओर से यह मांग की गई है कि शहर में ट्रकों की वजह से रोज़ महाजाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे न केवल बाइक चलाने में परेशानी हो रही है, बल्कि राहगीरों के लिए भी दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। इस महाजाम के कारण व्यापारियों की रोज़मर्रा की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो रही है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से दो मांगें रखी गईं। पहली मांग थी कि ट्रकों के लिए सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक नो इंट्री लागू की जाए, ताकि जाम की समस्या का समाधान हो सके। दूसरी मांग में यह कहा गया कि बालू घाटों से बालू लदे ट्रकों का परिचालन रात 9 बजे के बाद ही किया जाए।
इसके अलावा, बाजार क्षेत्र में पार्किंग जोन निर्धारित करने की भी मांग की गई, ताकि बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोग आसानी से व्यापार कर सकें और चालान काटे जाने का डर भी समाप्त हो सके।
सदर थाने में हुई इस बैठक में चैम्बर के उपाध्यक्ष मो0 सलीम आलम, उपसचिव सोनू खत्री, कोषाध्यक्ष गौरव चौरसिया, संगठन मंत्री विकास कुमार, कार्यकारिणी मंडल के अध्यक्ष विमल ठाकुर, और कार्यकारिणी मंडल के सदस्य सुधीर कुमार, धीरज कुमार, सुजीत रंजन मौर्या,विकाश कुमार संगठन मंत्री समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सभी ने यातायात विभाग के साथ मिलकर इस समस्या का जल्द समाधान निकालने पर जोर दिया।