अरवल: भाकपा माले के आह्वान पर 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित बदलो बिहार महाजुटान कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लेने के लिए अरवल के विधायक महानंद सिंह ने धेवई, करण बीघा, कोचहासा, इमामगंज समेत कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से पटना में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की और इस महाजुटान में भाग लेने के लिए सभी को उत्साहित किया।
विधायक महानंद सिंह ने कहा कि सरकार ने गरीबों के विकास के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल बड़े कॉर्पोरेट्स के लिए काम कर रही है, जबकि गरीबों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। धेवई में आयोजित विशाल मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पक्का मकान और राशन कार्ड में कटौती गरीबों के लिए धोखा है। सरकार ने गरीबों से छल किया है।
विधायक महानंद सिंह ने आगे कहा कि बदलो बिहार महाजुटान कार्यक्रम में गरीबों के लिए पक्का मकान, 5 डिसमिल जमीन, स्मार्ट मीटर हटाने, बिजली बिल माफ करने, 200 यूनिट बिजली फ्री देने, 3,000 रुपये वृद्धा पेंशन देने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाओं को लेकर इस महाजुटान का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने अरवल में आकर गरीबों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। महागरीबों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली 2 लाख रुपये की सहायता केवल एक छलावा है। नहर, बिजली, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है।
कार्यक्रम में भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि गरीबों को संगठित होकर अपनी दावेदारी बढ़ानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि आज सरकार पक्का मकान के लिए सर्वे करवा रही है, यह गरीबों के संघर्षों की जीत है। यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह 1990 के पहले वाला बिहार लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस मंशा को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।
कार्यक्रम में हरेंद्र जी, धनेश जी और अन्य नेताओं ने बैठक का आयोजन कर आगामी कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीतियों पर चर्चा की। 1 मार्च को भारी संख्या में लोग पटना के लिए रवाना होंगे।