अरवल: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर करपी प्रखंड के ग्राम करपी दक्षिणवारी मठिया में एक भव्य दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन चौहर पंचायत के लोकप्रिय मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र गोप के द्वारा किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को अपनी सनातन संस्कृति और भोजपुरी संगीत से जोड़ना था, ताकि युवा पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक धरोहर से अवगत कराया जा सके।
कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य परशुराम यादव, संजय यादव, विनय कुमार, नागेंद्र यादव, गुड्डू यादव, रितेश कुमार, राकेश कुमार और कमलेश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर कार्यक्रम के कलाकार श्रीकांत व्यास और विमलेश व्यास ने भिन्न-भिन्न प्रकार के धार्मिक और शिव गीत गाकर श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रणविजय कुमार उर्फ मंडल सिपाही रहे, और संचालन की जिम्मेदारी डीएवी अरवल के शिक्षक विकास कुमार यादव ने निभाई। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीण और संगीत प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
महाशिवरात्रि के इस अवसर पर आयोजित दुगोला कार्यक्रम ने न केवल श्रद्धा और भक्ति को बढ़ावा दिया, बल्कि भोजपुरी संगीत के प्रति लोगों की रुचि को भी पुनर्जीवित किया।