अरवल: माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी और छात्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम जी के निर्देशानुसार, छात्र जदयू अरवल जिला अध्यक्ष सुजीत रंजन मौर्य द्वारा छात्र इकाई कमिटी की नई लिस्ट जारी की गई। इस कमिटी में 5 प्रखंड अध्यक्ष, 6 उपाध्यक्ष, 14 जिला महासचिव, 32 जिला सचिव, 1 जिला प्रवक्ता और 1 जिला कोषाध्यक्ष को मनोनीत किया गया।
नवमनोनीत पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम जी ने बधाई दी और उम्मीद जताई कि इससे छात्र जदयू अरवल को मजबूती मिलेगी। डॉ. राधेश्याम जी ने कहा कि छात्र राजनीति का बहुत महत्व है, क्योंकि छात्र जिस पार्टी को समर्थन देते हैं, वही सत्ता में आती है।
नवमनोनीत पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पद पर रंजन केसरी, विवेक प्रजापति, अमृत गुप्ता, सौरभ साहू, जिला महासचिव पद पर राकेश कुशवाहा, रजनीश कुशवाहा, अमन राज, धीरज केसरी, ओमप्रकाश कुमार, अमन कुमार, करण कुमार, राहुल यादव, आशीष यादव, रोहित कुमार, साहिल कुमार, राजन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष पद पर विकास प्रजापति और जिला प्रवक्ता पद पर अमन गुप्ता सहित 60 पदाधिकारी शामिल हैं।
सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को फायदा और लाभ मिलने की उम्मीद जताई।