अरवल के प्लस टू हाई स्कूल इंजोर के खेल मैदान पर आज एक सद्भावना और अनुशासन आधारित क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में इंजोर हाई स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल बैदराबाद अरवल के छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल बैदराबाद अरवल के खिलाड़ियों ने 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद इंजोर हाई स्कूल के खिलाड़ियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 113 रन बनाए और सभी विकेट खो दिए। इस तरह, डीएवी पब्लिक स्कूल बैदराबाद अरवल के खिलाड़ियों ने 17 रन से यह मैच जीत लिया।
इस मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए इंजोर हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश सर और डीएवी पब्लिक स्कूल अरवल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह समेत शिक्षक विकास कुमार यादव, निखिलेश सिंह, निशांत और बिपिन उपस्थित रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना था।