अरवल: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने अरवल जिला कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान भाजपा-जदयू समर्थित एनडीए सम्मेलन को "सुपर फ्लॉप" बताया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को उठाया और सवाल किया कि एनडीए सरकार ने अब तक गरीबों और दलितों के लिए क्या काम किया है।
बैठक में मनोज सिंह यादव ने अरवल जिले के विकास के कई मुद्दों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "गद्दोपुर पारसी में दलित हत्या के बाद एनडीए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति जर्जर है, पर कोई सुधार नहीं हुआ। अरवल में ट्रामा सेंटर और मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।"
उन्होंने आगे कहा, "अरवल जिले की मुख्य नहर सोन नहर के आधुनिकीकरण का क्या हुआ? हमीद नगर पुनपुन बाराज परियोजना भी अधर में लटकी हुई है। रेलवे लाइन का कार्य भी अब तक पूरा नहीं हो पाया।"
मनोज यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार केवल जुमला बाजी में उलझी हुई है और इसके कार्यकर्ता सम्मेलन केवल एक दिखावा साबित हुए।
इस बैठक में संगठन मंत्री रजनीश यादव, प्रखंड अध्यक्ष मंटू यादव, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र राम, महासचिव अखिलेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रोफेसर शिव कुमार चंद्रवंशी सहित जिला कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।