नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस दुखद घटना के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जिम्मेदार ठहराया। लालू यादव ने कहा कि इस हादसे के पीछे रेलवे की मिसमैनेजमेंट और लापरवाही का हाथ है, जिससे इतने लोगों की जान चली गई।
लालू ने अपने बयान में कहा, "यह एक बहुत दुखद घटना है। हम मृतकों के परिवार के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। लेकिन यह रेलवे की गलती है। मिसमैनेजमेंट और लापरवाही के कारण इतने लोगों की मौत हुई है। हमें इस हादसे पर बहुत अफसोस है।"
पूर्व रेल मंत्री ने यह भी कहा कि रेल मंत्री को इस घटना के लिए अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए।