Arwal News: उद्योग के नाम पर जमीन छीनना बंद करे सरकार—महानंद

Satveer Singh
0

अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष दिया गया धरना

Arwal News: उद्योग के नाम पर जमीन छीनना बंद करे सरकार—महानंद

 02 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होगा बिहार के     बदलाव का आगाज


धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के केंद्रीय कमिटी सदस्य और अरवल के माननीय विधायक महानंद सिंह ने कहा कि आज देश एक भयावह संकट के दौर से गुजर रहा है, जहां संविधान और लोकतंत्र भारी खतरे में हैं। देश की सट्टा खराब कर बैठी फासीवादी ताकत भाजपा देश की जनता की खुशहाली, आपसी भाईचारा और अमन-चैन को नष्ट करने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि अरवल के कलेर प्रखंड के परशुरामपुर गांव के करीब 150 परिवारों को 1955 में भू–दान जग कमेटी से प्राप्त जमीन को उद्योग के नाम पर छीनने की साजिश की जा रही है, जिससे लगभग 500 परिवारों का जीवनयापन प्रभावित हो रहा है। यहां सरकार द्वारा किसानों के लिए ट्यूबवेल और पंपसेट भी मुहैया कराया गया था, लेकिन अब उद्योगपतियों को जमीन देने की कोशिश की जा रही है।

महानंद सिंह ने आगे कहा कि बिहार में "डबल इंजन" की सरकार के तहत झूठ और अन्याय का साम्राज्य है, जिसे खत्म किए बिना बिहार में बदलाव संभव नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि खाद्य बिक्री में धांधली हो रही है, नैनवा नाल में साइफन बने कई वर्ष हो गए, लेकिन नहर की खुदाई अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसी तरह बिहार के किसानों के लिए कृषि कार्य हेतु ट्रांसफार्मर और तार-पोल की स्थिति भी बेहद खराब है।

महानंद सिंह ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव की आहट सुन रही है, और यही कारण है कि बदलो बिहार महाजुटान का आह्वान किया गया है। यह महाजुटान 2 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में होगा। उन्होंने बिहार के सभी मजदूरों, किसानों, बुद्धिजीवियों, और अल्पसंख्यकों से अपील की कि वे इस महाजुटान में शामिल हों और बिहार के बदलाव के लिए मिलकर संघर्ष करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top