मुख्यपृष्ठ बिहार समाचार Arwal News: बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबु के प्रतिमा पर माल्यार्पण Arwal News: बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबु के प्रतिमा पर माल्यार्पण Satveer Singh फ़रवरी 02, 2025 0 अरवल जिले के कुर्था में बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबु की प्रतिमा पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उमेश पासवान, जिलाध्यक्ष राजद दलित प्रकोष्ठ, राजीव रंजन, सांसद प्रतिनिधि, और अन्य कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। सभी ने शहीद जगदेव बाबु की जयंती के मौके पर उनकी वीरता और योगदान को याद करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस आयोजन में जिला वासियों ने उनके द्वारा समाज के लिए किए गए संघर्षों को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। Tags अरवलबिहार समाचार Facebook Twitter Whatsapp और नया पुराने