Arwal News: सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत 65 फीसदी लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया

Satveer Singh
0

Arwal News: सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत 65 फीसदी लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया

अरवल: जिले में 10 फरवरी से शुरू हुआ सर्वजन दवा सेवन अभियान अब तक सफलतापूर्वक चल रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 65 फीसदी लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया है। जिला में अब तक कुल 2 लाख 26 हजार 803 लोगों ने इस दवा का सेवन किया है, जबकि इस अभियान का लक्ष्य 3 लाख 48 हजार 999 लोगों को दवा का सेवन कराना है।


जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. बैजनाथ ने बताया कि जिले में फाइलेरिया से बचाव की दवा सेवन कराने में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ और रोगी हितधारक मंच के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। दवा नहीं लेने वाले लोगों को समझा-बुझाकर दवा सेवन कराया जा रहा है।


स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों ने अरवल सदर और करपी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं जाकर दवा सेवन अभियान का अनुश्रवण किया है। वहीं, सिविल सर्जन नियमित रूप से इवनिंग ब्रीफिंग में दवा सेवन अभियान की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। तेलपा पश्चिमी क्षेत्र में कई लोगों ने दवा सेवन से इंकार किया था, लेकिन वहां के परिवारों को फाइलेरिया के जोखिमों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर दवा सेवन कराया गया।


सिविल सर्जन ने आमजनों से अपील की है कि वे फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करें और इस अभियान में सकारात्मक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जिसे जड़ से मिटाने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top