सासाराम: बिहार के सासाराम जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बंगाल से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान हरि सोरदार (48) और बंशी मंडल (50) के रूप में हुई है।
घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। सभी घायल बांकुरा (बंगाल) जिले के विष्णुपुर के निवासी हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाया जा रहा है, और जल्द ही घटना के सभी पहलुओं पर जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।