अरवल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 42 खोये हुए मोबाइल फोन किए बरामद

Satveer Singh
0

अरवल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 42 खोये हुए मोबाइल फोन किए बरामद

अरवल: अरवल जिला में मोबाइल फोन की गुमशुदगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अरवल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत कुल 42 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इन मोबाइल फोन का वितरण स्वामित्व सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक, अरवल द्वारा किया गया।


अरवल पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और सभी थाना क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर इन मोबाइल फोन की बरामदगी की। इससे पहले, दिसंबर 2023 से लेकर दिसंबर 2024 तक कुल 136 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता के चेहरों पर मुस्कान लाना है और पुलिस द्वारा यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।


पुलिस ने यह भी बताया कि अगर किसी नागरिक का मोबाइल खो जाए, तो वह सरकारी पोर्टल CEIR (Central Equipment Identity Register) पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। खोया हुआ मोबाइल मिलने पर संबंधित व्यक्ति को एसएमएस के जरिए अपडेट दिया जाएगा। CEIR पोर्टल का लिंक: www.ceir.gov.in


इस ऑपरेशन के तहत बरामद किए गए 42 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 7,00,000 रुपये बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top