बाबा गरीबनाथ मंदिर में 3 किलोमीटर लंबी लाइन, श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन

Satveer Singh
0

बाबा गरीबनाथ मंदिर में 3 किलोमीटर लंबी लाइन, श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन

मुजफ्फरपुर: महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। मंगलवार सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन के लिए 3 किलोमीटर लंबी लाइन में खड़े हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे शिव के दर्शन करने के लिए सुबह-सुबह ही मंदिर पहुंचे हैं और लंबी लाइन का सामना कर रहे हैं, लेकिन भगवान की पूजा के लिए उनका उत्साह कम नहीं हुआ है।


वहीं, सीवान के सोहगरा धाम और महेंद्रनाथ मंदिर में भी भारी भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु सोमवार रात 11 बजे से ही इन मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे। महाशिवरात्रि के अवसर पर इन मंदिरों में विशेष पूजा और अनुष्ठान किए जा रहे हैं।


पटना में भी महाशिवरात्रि के मौके पर झांकियों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल भी इस आयोजन में शामिल होंगे। इस अवसर पर पटना शहर में भव्य झांकियां निकाली जाएंगी, जिसमें लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top