मुख्यपृष्ठ बिहार समाचार अरवल में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का सफल आयोजन अरवल में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का सफल आयोजन Satveer Singh फ़रवरी 01, 2025 0 अरवल, 01 फरवरी 2025: आज से शुरू हुई इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित किया गया। जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 01 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगी।पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:15 तक निर्धारित है। पहली पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल में कुल 885 छात्रों के मुकाबले 864 उपस्थित रहे, वहीं 21 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी उपस्थिति दर्ज की गई।दूसरी पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से 109 छात्रों में से सभी उपस्थित रहे, जबकि अन्य केंद्रों पर भी छात्रों की उपस्थिति अच्छी रही।पहली पाली में कुल 9172 छात्रों में से 8987 उपस्थित रहे और 185 छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 735 छात्रों में से 615 उपस्थित रहे और 20 अनुपस्थित रहे।इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन किया गया, ताकि परीक्षा पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। Tags अरवलबिहार समाचार Facebook Twitter Whatsapp और नया पुराने