15वीं द्विवार्षिक बैठक में अरवल चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने युवा व्यवसायियों को कार्यकारणी सदस्य बनाया

Satveer Singh
0

15वीं द्विवार्षिक बैठक में अरवल चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने युवा व्यवसायियों को कार्यकारणी सदस्य बनाया

अरवल: अरवल चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपनी 15वीं द्विवार्षिक बैठक में कार्यकारणी सदस्यों का विस्तार करते हुए छह नए कार्यकारणी सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया। इस आयोजन की अध्यक्षता चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमितेश कुमार मिंटू के नेतृत्व में की गई।


संगठन को सुचारु रूप से चलाने के लिए कार्यकारणी मंडल के अध्यक्ष के रूप में विमल ठाकुर को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यकारणी अध्यक्ष को संगठन से जुड़े संविधान का पाठ पढ़ाते हुए शपथ ग्रहण कराया गया और उन्हें उनके दायित्वों के बारे में बताया गया।


चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक सह मीडिया प्रभारी अंगद कुमार ने बताया कि इस बार कार्यकारणी सदस्यों के चयन में युवा व्यवसायियों को प्राथमिकता दी गई है, ताकि हर मुद्दे पर समर्पण और व्यवसायियों का सक्रिय समर्थन मिल सके।


15वीं द्विवार्षिक टीम में पहले चरण में छह कार्यकारणी सदस्यों को शामिल किया गया, जिनमें सुधीर कुमार, मुकेश कुमार मालाकार, धीरज कुमार, विवेक प्रजापति, मुकेश कुमार और राहुल कुमार का नाम शामिल है। इन सभी सदस्यों का नामकरण करते हुए संगठन की गरिमा और संविधान का पाठ पढ़ाया गया और शपथ ग्रहण कराया गया।


इस कार्यकारणी टीम के लिए कार्यकारणी अध्यक्ष को बैठक में सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया, जबकि अन्य पांच सदस्यों का चयन 2 मार्च को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव रविकांत उर्फ पिंकू गुप्ता, उपाध्यक्ष मो. सलीम आलम, उपसचिव सोनू खत्री समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top