नई दिल्ली: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने किसानों के लिए एक अहम फैसले की घोषणा की है। अब किसान बिना किसी गारंटी के 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकेंगे। पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपए थी। RBI ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना गारंटी के 1 लाख रुपए तक लोन देने की सीमा तय की थी, जिसे 2019 में बढ़ाकर 1.6 लाख रुपए किया गया था। अब यह सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी गई है।
इस बदलाव से किसानों को कृषि और इससे जुड़े अन्य कार्यों के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी होगी। बैंक अब बिना गारंटी के 2 लाख रुपए तक का लोन दे सकेंगे, जो कृषि क्षेत्र में प्रोत्साहन देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।