पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल से बुधवार को आग लगने के बाद पुलिस ने एक कमरे से नोटों की गड़ी और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। इन दस्तावेजों में NEET और पीजी के कई एडमिट कार्ड शामिल हैं। इसके अलावा, बरामद नोटों में से काफी नोट जल चुके हैं, जो स्थिति को और गंभीर बनाते हैं।
पुलिस ने शुरुआती जांच के दौरान यह पाया कि यह सामान उस कमरे से मिला है, जिसका किरायेदार अजय सिंह नामक एक छात्र था। अजय सिंह मेडिकल की तैयारी कर रहा था। आग की घटना के बाद मामले का खुलासा हुआ, और पुलिस ने अब नोटों और दस्तावेजों की वैधता की जांच शुरू कर दी है।