पटना: बिहार सरकार ने एक बार फिर IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार को कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। उन्हें पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव दया निधान पांडे को राजस्व परिषद का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में प्रणव कुमार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।