भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक देशभर में इस वायरस के 6 मामले सामने आ चुके हैं। अहमदाबाद में सोमवार को 2 महीने के बच्चे में HMPV का संक्रमण पाया गया। वहीं, कर्नाटक में 3 महीने की बच्ची और 8 महीने के बच्चे में भी यह वायरस पाया गया है। पश्चिम बंगाल में 5 महीने के बच्चे में इसके लक्षण दिखाई दिए हैं। इसके अलावा, चेन्नई में भी दो बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, इडनकी की जांच रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।