क्रिकेट जगत के दिग्गज और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को आज उनके जन्मदिन पर बधाइयाँ मिल रही हैं। द्रविड़ को 'द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है। उनका खेलने का तरीका और तकनीकी कौशल ऐसे थे कि गेंदबाज उनके खिलाफ कोई भी रणनीति नहीं बना पाते थे।
जब भी वह क्रीज पर आते थे, बल्लेबाजी का एक नया अध्याय शुरू हो जाता था। छक्के-चौके मारने की बजाय, द्रविड़ अपनी संयमित और मजबूत बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उनका यह तरीका गेंदबाजों को थका देता था और कप्तान को हिम्मत न हारने की प्रेरणा देता था। लंबे समय तक विकेट पर खड़े रहकर रन बनाना, और हर गेंद पर सही प्रतिक्रिया देना, द्रविड़ का ट्रेडमार्क था।