Breaking News: बेतिया के डीईओ रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी, भारी मात्रा में नकदी बरामद
Satveer Singh
जनवरी 23, 2025
बेतिया: बेतिया के डीईओ रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर आज सुबह स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने छापेमारी की, जिसमें अधिकारियों के होश उड़ गए। छापेमारी के दौरान कई स्थानों पर नोटों के बंडल बरामद हुए, जिनकी गिनती अब भी जारी है। यह घटना रजनीकांत प्रवीण और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को सामने लाती है, जो उनकी सैलरी से कहीं अधिक संपत्ति के मालिक पाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, रजनीकांत प्रवीण और उनके परिवार के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई संपत्तियां हैं, जिनकी कुल कीमत ₹2,92,92,225/- बताई जा रही है। छापेमारी में मिली नकदी और संपत्तियों की मात्रा यह संकेत देती है कि यह संपत्ति भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित की गई हो सकती है, विशेष रूप से शिक्षकों के शोषण के जरिए।
अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पूरी गिनती और आंकड़े सामने आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि एक सरकारी अधिकारी ने कितनी अवैध कमाई की है और वह पैसे कहां से आए। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और छापेमारी की रिपोर्ट आने तक पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।