Breaking News: रेलवे संघर्ष समिति द्वारा अरवल में सात दिवसीय पदयात्रा का समापन, दो सूत्री मांगों को लेकर बढ़ी आवाज़
Satveer Singh
जनवरी 19, 2025
|
RTI BIHAR NEWS |
अरवल: रेलवे संघर्ष समिति ने 16 जनवरी 2025 से शुरू की गई अपनी सात दिवसीय पदयात्रा का समापन अरवल शहीद भगत सिंह चौक पर किया। इस पदयात्रा का उद्देश्य बिहटा- अरवल- औरंगाबाद रेलवे लाइन के निर्माण के लिए आवश्यक 3900 करोड़ रुपये की राशि और एक निर्धारित समय सीमा की मांग करना था। यह पदयात्रा 43 वर्षों से लंबित इस परियोजना के लिए चौथी बार आयोजित की गई थी।
समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने कहा कि अरवल जिले में रेलवे के लिए आंदोलन पिछले 12 वर्षों से चल रहा है। उन्होंने बताया कि 2023 में एक नया सर्वे और डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हुआ था, लेकिन 2024 के बजट में इस परियोजना के लिए केवल 425 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए, जबकि पूरी परियोजना के लिए 3900 करोड़ रुपये की आवश्यकता है।
समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री से विशेष अनुरोध किया है कि आगामी एक फरवरी 2025 को प्रस्तुत होने वाले बजट में अरवल रेलवे परियोजना के लिए आवश्यक राशि आवंटित की जाए।
पदयात्रा में भाग लेने वालों में समिति के प्रमुख सदस्य मनोज सिंह यादव, धनंजय कुमार सिंह, मंटू यादव, ओमप्रकाश पप्पू, मुनी लाल दास, सोमनाथ राम, रजनीश यादव, उपेंद्र कुमार, उमेश कुमार, अवध बिहारी यादव, कामेश्वर राजवंशी, शिवकुमार चंद्रवंशी, अखिलेश कुमार दास, दिलीप कुमार, संजय कुमार सिंह, दीपक कुमार, राहुल कुमार और लकेश्वर सेन समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
अरवल शहीद भगत सिंह चौक पर आयोजित समारोह में पूर्व शिक्षक जयप्रकाश सिंह, तपसी राम, राम ज्ञान सिंह, प्राचार्य बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, रजत नेता सुरेश यादव, श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा और रजत किसान प्रकोष्ठ के नेता रमेश रंजन ने पदयात्रियों का सम्मान किया और उन्हें मिठाई खिलाकर यात्रा की सफलता की कामना की।
समिति ने इस अवसर पर अरवल जिला के चारों सांसदों से भी आग्रह किया कि वे संसद में इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाकर रेलवे लाइन के लिए बजट में राशि की स्वीकृति दिलवाएं।