मुख्यपृष्ठ उत्तर प्रदेश समाचार Breaking news: STF की मुठभेड़ में 4 बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर घायल Breaking news: STF की मुठभेड़ में 4 बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर घायल Satveer Singh जनवरी 21, 2025 0 उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार देर रात विशेष कार्य बल (STF) ने एक मुठभेड़ में चार बदमाशों को ढेर कर दिया। STF की टीम ने मुस्तफा कग्गा गैंग के चार बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में गैंग के चार सदस्य मारे गए। मुठभेड़ में शामिल एक लाख के इनामी बदमाश अरशद समेत अन्य तीन बदमाशों की भी मौत हो गई।मुठभेड़ के दौरान STF की टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में दो गोलियां लगीं। उन्हें गंभीर स्थिति में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस द्वारा मारे गए बदमाशों के पास से एके-47 राइफल, पिस्तौल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस अब अन्य फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। Tags उत्तर प्रदेश समाचार Facebook Twitter Whatsapp और नया पुराने