बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के साथ ही कटऑफ अंक भी घोषित कर दिए हैं। संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत सेवाओं के लिए कटऑफ अंक 91.00 निर्धारित किया गया है। वहीं, अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ अंक 81 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए कटऑफ अंक 83 है।
मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपनी चयनित स्थिति और आगे की प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं।