मुख्यपृष्ठ बिहार समाचार अरवल जिलान्तर्गत नीलाम पत्र वारंटों का शत-प्रतिशत तामिला किया जा रहा है अरवल जिलान्तर्गत नीलाम पत्र वारंटों का शत-प्रतिशत तामिला किया जा रहा है Satveer Singh जनवरी 31, 2025 0 अरवल जिलान्तर्गत मुख्यालय के निर्देशानुसार नीलाम पत्र वारंटों का शत-प्रतिशत तामिला किया जा रहा है। यह कार्रवाई सरकारी पैसों को कोष में जमा करवाने के उद्देश्य से की जा रही है।आज, दिनांक 30 जनवरी 2025 को 09 नीलाम पत्र वारंटों को संबंधित प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।नीलाम पत्र वाद के अन्य वारंटधारियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी बकाया राशि सरकारी कोष में जमा कराएं, अन्यथा नीलाम वाद प्राधिकरण के समक्ष उपस्थापित करने के बाद मामला न्यायालय में अग्रसारित किया जाएगा। Tags अरवलबिहार समाचार Facebook Twitter Whatsapp और नया पुराने