अनुश्रवण समिति की बैठक में राशन वितरण और केवाईसी पर हुई चर्चा

Satveer Singh
0

अनुश्रवण समिति की बैठक में राशन वितरण और केवाईसी पर हुई चर्चा

मसौढ़ी: आज दिनांक 31.01.2025 को श्री अमित कुमार पटेल, अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय विधायक श्री गोपाल रविदास, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी मसौढ़ी और अन्य पदाधिकारीगण सहित अनुश्रवण समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे।


बैठक में सहायक गोदाम प्रबंधक, धनरूआ के अनुपस्थित रहने और पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने के कारण उनका आज का वेतन स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस पर उनकी कारणपृक्षा की जाएगी।


साथ ही, बैठक में राशन कार्ड के संशोधन, ई-केवाईसी प्रक्रिया और आयुष्मान कार्ड में आ रही परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गई। यह भी बताया गया कि 31 मार्च 2025 से पहले सभी लाभुकों का केवाईसी करना अनिवार्य होगा। सभी सदस्यगण को इसके लिए लाभुकों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया।


महीने के अंतिम दिन, जनवरी 2025 के खाद्यान्न वितरण को लेकर भी सदस्यों को अवगत कराया गया और बताया गया कि हर महीने के पहले से लेकर अंतिम दिन तक खाद्यान्न का वितरण किया जाता है।


बैठक में सभी सदस्यगण से प्राप्त सुझावों पर अनुमंडल पदाधिकारी ने अमल करने का आश्वासन दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top