एयरफोर्स चीफ ने फाइटर जेट न मिलने पर जताई चिंता, तेजस विमान की देरी पर उठाए सवाल

Satveer Singh
0

एयरफोर्स चीफ ने फाइटर जेट न मिलने पर जताई चिंता, तेजस विमान की देरी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने तेजस फाइटर जेट्स की आपूर्ति में हो रही देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि भारत ने 2009-10 में 40 तेजस विमानों का ऑर्डर दिया था, लेकिन अब तक इसकी पहली खेप भी प्राप्त नहीं हो पाई है। उनका कहना था कि इस देरी से वायुसेना की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।


ए.पी. सिंह ने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि जब चीन जैसे देश अपनी एयर फोर्स में भारी निवेश कर रहे हैं और हाल ही में 6वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट का परीक्षण कर चुके हैं, तो भारत को भी अपनी उत्पादन क्षमता और रक्षा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी जोर दिया कि भारत को अपनी वायुसेना की ताकत और सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए तेजस विमानों की आपूर्ति में तेजी लानी होगी।


यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत अपनी रक्षा क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है, खासकर चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर बढ़ते तनाव को देखते हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top