अरवल: जनता दल यू (जदयू) के प्रदेश छात्र अध्यक्ष डॉ. श्री राधेश्याम जी ने सुजीत रंजन मौर्य को अरवल जिले का छात्र जदयू का जिला अध्यक्ष पुनः दूसरी बार मनोनीत किया है। सुजीत रंजन मौर्य के पुनः अध्यक्ष बनने पर जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे संगठन को और मजबूती मिलेगी। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में इसका सकारात्मक असर भी पड़ेगा।
इस अवसर पर सुजीत रंजन मौर्य ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा तथा जदयू छात्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम जी को धन्यवाद और बधाई दी।