अरवल, 7 जनवरी 2025: आज भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के जिला कार्यालय बैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी जी को दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री माननीय श्री डॉ. प्रेम कुमार चंद्रवंशी जी, भाजपा कोशी प्रमंडल के क्षेत्रीय सह प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार राय जी, चुनाव अधिकारी आशुतोष शंकर सिंह जी, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रोफेसर श्री रामकिशोर शर्मा जी और कई अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री श्री टोनू कुमार मिश्रा, अरवल ग्रामीण मंडल महामंत्री श्री रामकुमार तिवारी, भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल कुमार यादव और भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री विकास कुमार यादव समेत कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया और श्री तिवारी को उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।