अरवल में लघु जलसंसाधन विभाग के कार्यों में अनियमितता का आरोप

Satveer Singh
0


अरवल: अरवल जिले के विभिन्न प्रखंडों में लघु जलसंसाधन विभाग द्वारा किए गए आहर पईन उड़ाही कार्यों में अनियमितता और सरकारी राशि के गबन का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों और समाजसेवियों ने आरोप लगाया है कि विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार के बीच मिलीभगत से कार्य सिर्फ कागजों तक सीमित रहा और कार्यों के लिए निर्धारित समय सीमा भी समाप्त हो गई। इसके बावजूद, आहर पईन उड़ाही के अधूरे कार्य को पूरा दिखाकर सरकारी राशि की पूरी निकासी कर ली गई।


मामला तब और गंभीर हो गया जब यह आरोप लगे कि विभागीय अभियंता और ठेकेदार (राकेश राय) ने मिलकर सरकारी धन का गबन किया और कार्य की असलियत को छुपाया। इस मामले में 4,94,52,839 रुपए का कार्य रामपुर चौरम, कलेर प्रखंड के सहबाजपुर धेवई 1,69,07,895/ - रूपया और कलेर प्रखंड के बेलाव में 4,88,06,795 / - रूपया आहर पईन उड़ाही कराया गया था।


इस घोटाले के बारे में जानकारी मिलने के बाद, स्थानीय समाजसेवी और नागरिकों ने जिला पदाधिकारी से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि इस मामले की गहरी जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।


जिला पदाधिकारी को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि इन तीनों कार्यों में गड़बड़ी की जांच के बाद बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है। शिकायत में प्रमुख अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित विभागों को भी प्रतिलिपि भेजी गई है।


इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही उच्च स्तरीय जांच दल गठित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top