अरवल, 16 जनवरी 2025: पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में बिहार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश प्रभारी और जमुई लोकसभा के लोकप्रिय सांसद अरुण भारती तथा वैशाली के सांसद वीना देवी का अरवल जिले के प्रसादी इंग्लिश बाजार में भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत कार्यक्रम जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया।
अंगवस्त्र और फूलमाला पहनाकर दोनों सांसदों का स्वागत किया गया। इस शानदार स्वागत से अभिभूत होकर सांसद अरुण भारती और सांसद वीना देवी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "हमारे सम्मान में इस भव्य स्वागत के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद करते हैं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन के नेतृत्व में पार्टी संगठन बहुत मजबूत हो चुका है और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से जुट जाने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आनेवाला समय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का होगा।