बिहार के कलाकार देवराज उर्फ मुन्ना पंडित सम्मानित

Satveer Singh
0

बिहार के कलाकार देवराज उर्फ मुन्ना पंडित सम्मानित
RTI BIHAR NEWS

पटना: पुनपुन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पौष खरमास मेला समापन कार्यक्रम में बिहार के प्रतिष्ठित कलाकार देवराज उर्फ मुन्ना पंडित को सम्मानित किया गया। उन्हें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर श्याम रजक ने कहा, "मुन्ना पंडित का निर्गुण और भजन कई कार्यक्रमों में सुना है, और आज उन्हें सम्मानित करते हुए मुझे यह अहसास हो रहा है कि मैं एक उत्कृष्ट कलाकार को सम्मान दे रहा हूँ।"


कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना "घर में पधारो गजाननजी" से हुई, जिसके बाद मुन्ना पंडित ने निर्गुण "भंवरवा के तोहरा संगे जई के" और अन्य भजन प्रस्तुत किए। उनका गायन कार्यक्रम में विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहा।


इस सम्मान समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी, अमित पटेल भी उपस्थित थे। मुन्ना पंडित को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में पंडित की प्रस्तुति ने समापन समारोह को और भी यादगार बना दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top