RTI BIHAR NEWS |
पटना: पुनपुन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पौष खरमास मेला समापन कार्यक्रम में बिहार के प्रतिष्ठित कलाकार देवराज उर्फ मुन्ना पंडित को सम्मानित किया गया। उन्हें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर श्याम रजक ने कहा, "मुन्ना पंडित का निर्गुण और भजन कई कार्यक्रमों में सुना है, और आज उन्हें सम्मानित करते हुए मुझे यह अहसास हो रहा है कि मैं एक उत्कृष्ट कलाकार को सम्मान दे रहा हूँ।"
कार्यक्रम में पंडित की प्रस्तुति ने समापन समारोह को और भी यादगार बना दिया।