अरवल: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल के कार्यकर्ताओं ने कुमार गौरव, जिला पदाधिकारी अरवल को जिला मुख्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने इस ज्ञापन के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके योगदान को समाज में फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
ज्ञापन में जिला संयोजक अमर कृति ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी भारतीय संस्कृति के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं और उनके विचारों ने न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। उनके आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाना आवश्यक है, ताकि वे देश और समाज की सेवा में अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर सकें।
विकास कुमार वर्मा, SFS प्रांत सह संयोजक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का दृढ़ विश्वास था कि युवा शक्ति ही देश के निर्माण की धुरी है। उनका प्रेरणादायक उद्धरण "उठो, जागो, और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए" आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शन का स्रोत है।
इस ज्ञापन में नगर अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण उर्फ दीपक यादव, प्रांत सह मंत्री सूरज कुमार, नगर मंत्री मोहन कुमार और आयुष कुमार भी उपस्थित थे।