अरवल:- लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष श्री सत्येन्द्र रंजन ने कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के मद्देनज़र जिला पदाधिकारी कुमार गौरव से जिले के सभी प्रखंडों के चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
एक प्रेस बयान जारी करते हुए श्री सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि इस समय कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से आम जन-जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अलाव जलाने की व्यवस्था होने से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। विशेष रूप से, ग्रामीण क्षेत्रों में दलित और महादलित परिवारों के लिए यह व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है, ताकि उन्हें कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके।