|
RTI BIHAR NEWS |
अरवल: नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार सिन्हा, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, नेहरू युवा केंद्र अरवल ने की। सागर माहेश्वरी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र अरवल के निर्देश पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 25 युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन कार्यालय अरवल के मोटरयान निरीक्षक विपुल शेखर और प्रवर्तन अवर निरीक्षक गौरव कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मोटरयान निरीक्षक विपुल शेखर और प्रवर्तन अवर निरीक्षक गौरव कुमार पांडेय ने युवाओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी और उन्हें हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, रेड लाइट का पालन करने, गति सीमा का ध्यान रखने जैसी महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के बाद, प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को मोटरयान निरीक्षक विपुल शेखर ने हरी झंडी दिखाकर सड़क पर जागरूकता अभियान के लिए रवाना किया। इन युवाओं ने अरवल के विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे सूरज कुमार अध्यक्ष मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा, बैदराबाद, उमैराबाद पुल, तथा भगत सिंह चौक पर हेलमेट नहीं पहनने वाले आम जनों को जागरूक किया और उन्हें फूल देकर उनका स्वागत किया।
यह अभियान 17 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सूरज कुमार, विकास कुमार, अमर कृति और सहायक निशांत कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।