नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डाक विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार

Satveer Singh
0

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डाक विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार

अरवल: डाक विभाग ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। इस कार्यक्रम में आम लोगों को डाक विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। जिला मुख्य डाकघर के सहायक अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि डाक विभाग बिहार सरकार प्रमंडल के मुखिया अजीत कुमार पोस्ट ऑफिस मास्टर के निर्देश पर यह आयोजन किया गया।


मुख्य डाकघर के समीप आयोजित इस नुक्कड़ नाटक में डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे कई लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इन योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना (0 से 10 वर्ष तक की बच्चियों के लिए), महिला सम्मान योजना, ग्रामीण डाक बीमा योजना, जीवन बीमा योजना और बचत खाता जैसी योजनाएं प्रमुख हैं। सहायक अधीक्षक ने बताया कि यह प्रयास विभाग द्वारा हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।


इस मौके पर पोस्टमास्टर अजीत कुमार, अमन, अश्विनी भारती, संतोष कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, विकास कुमार सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top