अरवल जिला के कलेर प्रखंड अंतर्गत मैनपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन के बंद पड़े होने को लेकर जिला प्रशासन से नाराजगी जताई है। पंचायत समिति सदस्य कपिल राम, बृजमोहन पासवान, रंजन पासवान और वार्ड संघ जिला अध्यक्ष मनीष पासवान ने कहा कि पंचायत सरकार भवन पिछले तीन महीनों से बंद पड़ा है, जबकि भवन पूरी तरह तैयार हो चुका है।
इस पर जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।