अरवल जिले के अनुसूचित जाति जनजाति दलित छात्रावास को खाली करने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी आमरण अनशन को अनुमंडल पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश के प्रयासों से समाप्त करा दिया गया। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी से वार्ता की, जिसके बाद अनशनकारियों को चाय पिलाकर उनका अनशन समाप्त किया गया।
इस वार्ता के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी और होमगार्ड के कमांडेंट ने लिखित आश्वासन दिया कि 31 जनवरी 2025 तक दलित छात्रावास को खाली कर दिया जाएगा और प्रभावित विद्यार्थियों को कल्याण विभाग के माध्यम से पुनर्वासित किया जाएगा।
इस आंदोलन को कई राजनीतिक दलों और पिछड़े वर्ग के नेताओं का समर्थन प्राप्त हो रहा था।