अरवल, 14 जनवरी 2025: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने मकर संक्रांति महापर्व के अवसर पर सभी जिलावासियों, प्रदेशवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में नई उमंग और खुशहाली लाए।
सत्येन्द्र रंजन ने मकर संक्रांति महापर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति का पर्व सूर्यदेव की पूजा-अराधना के लिए समर्पित माना जाता है। इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, और यही दिन मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। मकर संक्रांति के दिन स्नान-दान के कार्य फलदायी माने जाते हैं। इसके साथ ही सूर्यदेव की पूजा करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलने की मान्यता है।