अरवल में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा आयोजित जनता दरबार, 23 परिवादियों की सुनवाई

Satveer Singh
0

अरवल में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा आयोजित जनता दरबार, 23 परिवादियों की सुनवाई

अरवल: जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री प्रभात कुमार झा के निर्देशानुसार अरवल में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें 23 परिवादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इस दौरान भूमि विवाद, मारपीट, अतिक्रमण, नल जल योजना, दाखिल खारिज, आवास योजना, मानदेय भुगतान सहित विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई।


जनता दरबार में शहर तेलपा थाना क्षेत्र के रिथत ग्राम बासाटोड़ निवासी चनेश्वर भगत ने आवास योजना के तहत मकान निर्माण के तीसरी किस्त की राशि की मांग की। इस पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


वहीं, अरवल के सदर अस्पताल में उपचार के दौरान 0 साल पुरानी दवा दिए जाने की शिकायत हेना प्रवीण ने की। इस पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को मामले की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।


कुर्था थाना के चन्दौखर ग्राम के निवासियों ने नल जल योजना में समस्या उठाई, जहां समय पर पानी नहीं पहुंच रहा है और चापाकल भी नहीं लगाए गए हैं। इस पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने पीएचईडी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए।


जनता दरबार में विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु अधिकारियों को जरूरी निदेश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top