अरवल:- लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने आज एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी को सशक्त और मजबूत बनाने के उद्देश्य से हर माह के 20 तारीख को अरवल स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ अन्य विषयों और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि नए वर्ष के साथ उत्साह, उमंग और नई ऊर्जा के साथ पार्टी को और अधिक सशक्त करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में अरवल जिले से संबंधित सभी प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला कमिटी के सभी पदाधिकारीगण, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित होगी।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" विजन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा।