पटना, 6 जनवरी 2025: सिखों के 10वें गुरू, गुरू गोविन्द सिंह महाराज के 358वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज पटना साहिब में हर्ष और उल्लास का माहौल है। इस ऐतिहासिक अवसर को और भी खास बना दिया है मनिंदर सिंह की 1505 किमी लंबी साइकिल यात्रा ने, जो पंजाब के बटाला से पटना तक की थी।
मनिंदर सिंह ने 22 दिसंबर को अपनी यात्रा शुरू की थी और 15 दिन की कठिन यात्रा के बाद आज वह पटना साहिब पहुंचे। उनका मुख्य उद्देश्य देशभर में शांति का संदेश फैलाना था, और वह इस यात्रा के दौरान लोगों से शांति और सद्भावना की अपील करते रहे।