मुंबई की एक लड़की ओशनिक ने रैपिडो ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ओशनिक का कहना है कि उसने इकॉनमी कार बुक की थी, लेकिन ड्राइवर के पास प्रीमियम कार थी, जिसे उसने ज्यादा राइड्स पाने के लिए इकॉनमी में रजिस्टर कराया था। जब ओशनिक ने ड्राइवर से ज्यादा किराया देने से इनकार किया, तो उसने अपशब्द कहते हुए ओशनिक को धमकी दी। ड्राइवर ने कहा, "कैंसल कर दो वरना पे* दूंगा, भिखारी की औलाद"। ओशनिक ने अपनी इस अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह ड्राइवर के साथ हुई चैट भी शामिल की है, जो तेजी से वायरल हो गई है। इस घटना ने रैपिडो जैसी राइड-हेलिंग सर्विसेस में पारदर्शिता और ड्राइवरों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now