आज, 28 दिसंबर 2024 को अरवल स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अरवल विधानसभा विधायक कॉमरेड महानंद सिंह ने की, और इसमें कल्याण पदाधिकारी, विद्यालय प्रधानाध्यापक, एवं सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान विद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। विधायक महानंद सिंह ने भवन निर्माण विभाग द्वारा लंबित कार्यों पर गंभीरता से विचार करते हुए कार्यपालक अभियंता को फोन के माध्यम से निर्देश दिए कि अविलंब विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाए। इसके अलावा, विद्यालय का संपर्क मार्ग टूटा हुआ था, जिसे लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से बातचीत कर इस सड़क के शीघ्र निर्माण के आदेश दिए गए।
बैठक के बाद विधायक ने छात्रावास के बच्चों से मिलकर वहां की विधि व्यवस्था और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने तीन शिक्षक की कमी का उल्लेख किया, जिसे लेकर विधायक ने अरवल जिला पदाधिकारी से फोन पर बात कर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दिशा निर्देश दिए।
विद्यालय सह छात्रावास भवन के निरीक्षण के दौरान रसोई घर का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही विधायक ने आश्वासन दिया कि विद्यालय परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए छायादार चबूतरा विधायक निधि से बनवाया जाएगा।
इस बैठक ने विद्यालय की समस्याओं को शीघ्र सुलझाने और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
एक टिप्पणी भेजें