अरवल शहर के द रॉयल रिसोर्ट में निवर्तमान पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कुमार गौरव, जिले के सभी पुलिस अधिकारी, बुद्धिजीवी समाजसेवी, और गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह में पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, और हिंदुस्तान के वरीय संवाददाता राजू कुमार ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र कुमार भील के द्वारा जिले में किए गए कार्यों और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की गई।
सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और उनके योगदान को याद किया। विदाई समारोह में पुलिस प्रशासन और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने भाग लिया और इस खास मौके को समर्पित किया।