पटना:- बिहार नेत्रहीन परिषद द्वारा आयोजित चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता और पूर्वी भारत की दृष्टि दिव्यांग लड़कियों के क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज हुआ। समापन समारोह और पुरस्कार वितरण का आयोजन अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय, कुम्हरार, पटना में किया गया। इस अवसर पर पुरस्कार राशि भारतीय स्टेट बैंक एन.एम.सी.एच. शाखा द्वारा प्रायोजित की गई थी।
समारोह में परिषद के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. आर. एन. सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। परिषद के पूर्व सचिव रमेश प्रसाद सिंह ने आयोजन के उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि परिषद का लक्ष्य बिहार और अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय की दृष्टिबाधित छात्राओं में खेल के प्रति अभिरुचि बढ़ाना है ताकि वे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।
इस कार्यक्रम में अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय की छात्राओं को खेल की तैयारी के लिए ICE Foundation (USA) द्वारा प्रायोजित किया गया था। समारोह में विजेता छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Also Read:-हरियाणा का स्मगलर थाना की बिल्डिंग से कूदकर फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस