अरवल थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने औरंगाबाद से पटना जा रही एक स्कॉर्पियो वाहन की जांच के दौरान 372.75 लीटर विदेशी शराब बरामद की।
जांच के दौरान सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार, धीरज कुमार सिंह और गौतम कुमार की टीम ने स्कॉर्पियो में शराब की तस्करी का पता लगाया। गिरफ्तार युवकों की पहचान रोहित कुमार (अरवल) और मुन्ना कुमार (टेहता, जहानाबाद) के रूप में हुई है।
पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है। तस्करी में इस्तेमाल की गई उजाला रंग की स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
अरवल थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस शराब माफियाओं के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें