अरवल: रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के सुखी बीघा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रांची की ओर जा रही बस ने 45 वर्षीय धुव साव को कुचल दिया, जो प्रतिदिन की तरह सब्जी बेचने जा रहा था। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखी बीघा गांव के महेंद्र साव के पुत्र धुव साव के रूप में हुई है।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर चौरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया, जिससे आवागमन सामान्य हुआ।
इस संबंध में मृतक के परिजनों के बयान पर रामपुर चौरम थाना में लापरवाह बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।